हल्द्वानी: गैंगेस्टर रितेश और पत्नी पिंकी की 37 लाख की संपत्ति जब्त करने के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

सरकारी नौकरी के नाम पर रितेश ने कई लोगों से हड़पी करोड़ों की रकम

गैंगेस्टर ने करोड़ों रुपये की संपत्ति जुटाई, लेकिन आय का वैध श्रोत नहीं

हल्द्वानी, अमृत विचार। लोगों को सरकारी नौकरी के नाम पर करोड़ों रुपये हड़पने वाले गैंगेस्टर रितेश पांडे और उसकी पत्नी पिंकी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ठगी कर जुटाई करोड़ों की संपत्ति अब पुलिस जब्त करने जा रही है। न्यायालय ने संपत्ति जब्तीकरण के आदेश दे दिए हैं। 

आईजी डॉ.निलेश आनंद भरणे ने बताया कि जेल रोड तिराहा कालाढूंगी रोड निवासी रितेश पाण्डे पुत्र मोहन चन्द्र पाण्डे का संगठित गिरोह है। जिसमें मल्लीताल नैनीताल निवासी आदित्य मेहरा पुत्र डीएस मेहरा और आदित्य की मां कविता मेहरा सदस्य हैं। उक्त लोग सरकारी नौकरी में भर्ती कराने के एवज में आम जनता के साथ घोखाधड़ी करते थे और इस धंधे से इन्होंने करोड़ों की संपत्ति जुटा ली। मुखानी थाने में इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। कार्यवाही के दौरान रितेश पाण्डे की सम्पत्ति की उप निबन्धक द्वितीय से जानकारी प्राप्त करने पर पता लगा कि रितेश पाण्डे की पत्नी पिंकी पाण्डे ने वर्ष 2014 में मुखानी 30 लाख रुपये का मकान खरीदा था।

सहायक सम्भागीय अधिकारी की आख्या के आधार पर अभियुक्त रितेश पाण्डे ने पत्नी पिंकी पाण्डे के नाम पर एक्टिवा स्कूटी संख्या यूके 04एई 7498 और कार संख्या यूके 04 एएफ 7776 खरीदी गई। दोनों की अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये है। जांच में सामने आया है कि अभियुक्त रितेश पाण्डे व उसकी पत्नी पिंकी पाण्डे के पास वैध आय के स्रोत नहीं है और पिंकी घरेलू महिला है।

रितेश के पिता ने रितेश के क्रियाकलापों से तंग आकर अपनी सम्पत्ति से बेदखल कर दिया था। रितेश ने राज्य के विभन्न जनपदों के थानों में सरकारी नौकरी लगाने के लोगों से धोखाधड़ी की है। आईजी ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट ने आरोपी व उसकी पत्नी के नाम पर मौजूद 37 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए हैं। 

संबंधित समाचार