महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार में अपनी पार्टी के लिए की मंत्री पद की मांग : रामदास अठावले 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पालघर। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र में अगले मंत्रिमंडल विस्तार में अपनी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-अठावले (आरपीआई-ए) के लिए मंत्री पद की मांग की है। अठावले ने बुधवार रात मुंबई के बाहरी इलाके वसई में आरपीआई (ए) कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करने के दौरान यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - विफलताओं से ध्यान हटाने, ध्रुवीकरण के एजेंडे को जायज ठहराने के लिए व्याकुल है सरकार : कांग्रेस

63 वर्षीय दलित नेता ने कहा कि उपयुक्त मंच पर वह मंत्री पद के लिए अपनी मांग पहले ही रख चुके हैं। अठावले ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि आरपीआई (ए) को अगले साल महाराष्ट्र में कम से कम दो से तीन लोकसभा सीटों और 10 से 15 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिले।

महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा और 288 विधानसभा सीटें हैं। अठावले ने कहा कि आरपीआई (ए) महाराष्ट्र में नगर निकायों और जिला परिषदों के सभी आगामी चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ मिलकर लड़ेगी। 

ये भी पढ़ें - ED ने किया धन शोधन के मामले में m3m के दो प्रवर्तकों को गिरफ्तार 

संबंधित समाचार