UP Weather : अभी गर्मी से राहत के आसार नहीं, Cyclone Biparjoy का दिखेगा आंशिक असर
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में झुलसाने वाली तेज हवाओं और धूप से राहत के आसार अभी कुछ दिन और नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ़ रहने से तेज धूप में कोई कमी नहीं आएगी। हालांकि Cyclone Biparjoy का आंशिक असर यूपी के पूर्वांचल के कुछ शहरों में होने की उम्मीद है। इस दौरान तेज हवाएं चलने और कुछ इलाकों में बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। गुरुवार को भी प्रदेश में लखनऊ सहित कई शहरों में तेज धूल भरी हवाएं चलने से लोग हलकान हैं।
बताते चलें कि देश कि कई राज्यों जिनमें गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल हैं चक्रवात बिपरजॉय की जड़ में आ रहे हैं। इन राज्यों में आपदा प्रबंधन कि उपाय बड़े पैमाने पर किये गए हैं। जिसके चलते तेज तूफानी हवाओं और बारिश से होने वाली जनहानि को रोका जा सके। इसी कड़ी में यूपी के कई जिलों में 16 से लेकर 20 जून के बीच बारिश और तेज आंधी की सम्भावना जताई गई है। गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया है, जिसके 43 डिग्री तक पहुँचने की बात मौसम वैज्ञानिक कह रहे हैं।
ये भी पढ़ें - भीषण गर्मी में भी लखनऊ के इन जगहों पर होगा ठंडक का एहसास, आज ही जाएं.. नहीं खर्च करने होंगे एक भी रुपये
