हल्द्वानी: 18 जून को हल्द्वानी में आएगा भूकंप ! हीरानगर क्षेत्र रहेगा भूकंप का केंद्र
हल्द्वानी, अमृत विचार। आज से तीन दिन बाद, हल्द्वानी के हीरानगर क्षेत्र का मौसम अचानक शाम सात बजे बदल जाएगा..यहां आसपास रहने वालों सहित शहर के तमाम लोगों की नींद उड़ जाएगी। लोगों को न चाहते हुए भी अपने घरों से बाहर आना होगा, लोग अपने घरों की बंद खिड़कियां खोलने को मजबूर हो जाएंगे...शाम 7 बजे से पहले अपने सभी जरूरी काम निबटा लें, माताएं-बहनें शाम का खाना दोपहर में ही बनाकर रख लें...इस दिन आप अपने सभी पूर्व में तय शाम के कार्यक्रम रद्द कर दें और बच्चे स्कूल का होमवर्क और पढ़ाई दिन में ही निबटा लें...और हां एक खास बात और कि आप अपने फोन की बैटरी चार्ज रखें और अपनी भी...
दरअसल भूकंप तो आएगा पर इस भूकंप के रचयिता आप स्वयं होंगे..क्योंकि आपका अपना प्रिय अखबार दैनिक अमृत विचार अपना दूसरा स्थापना दिवस आगामी 18 जून को मनाने जा रहा है और इस कार्यक्रम की शान होंगे अपने उत्तराखंड के पन्नू भाई...अरे नहीं समझे क्या..! अरे पन्नू भाई बोले तो उत्तराखंड की शान और Indian Idol Winner पवनदीप राजन...जिनकी आवाज का जादू जब चलता है तो आपको पता ही है क्या होता है....!
फिलहाल बस अब आप ज्यादा सवाल मत पूछिएगा और अपनी इस जिज्ञासा को शांत करिएगा 18 जून शाम 7 बजे...कार्यक्रम स्थल आपको इस खबर की हैडिंग में बता ही दिया है..अब तो समझ गए होंगे न...अरे भई हीरानगर स्थित पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच...आप सभी समय से पहुंच जाना ताकि कुर्सी पर बैठ सको..न..न..हमारा मतलब कुर्सी पर खड़े होकर नाच सको...मजा तो उसी में है न...खैर मिलते हैं आपसे जल्द..और अब बिना देरी किए आप अपने फोन पर प्रोगाम रिमांइडर लगा लिजिए...क्योंकि हम भी व्यस्त और आप भी मस्त....
