सुलतानपुर : कादीपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी को लूटा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, सुलतानपुर । इन दिनों कादीपुर कोतवाली पुलिस की निष्क्रियता से क्षेत्र में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। अभी चोरी, छिनैती जैसी घटनाओं का खुलासा न कर पाने वाली कादीपुर पुलिस को बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देकर चुनौती दे डाली। गुरुवार को दिनदहाड़े लुटेरों ने एक सर्राफा की दुकान से लाखों रुपए के सोने चांदी एवं नगदी लूट कर फरार हो गए। लुटेरों ने सराफा व्यवसाई को तमंचे के बट से मारा-पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में व्यवसाई को सीएचसी कादीपुर लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

कोतवाली के मुड़िला डीह बाजार में खालिसपुर मुबारकपुर गांव के काशीनाथ सोनी के भाई विंदो लाल सोनी (48) की सर्राफा की दुकान है। आरोप है कि गुरुवार को दिन में दो बजे दोस्तपुर थाने के देवापुर गांव के अंकित यादव तीन अज्ञात लोगों के साथ बाइक से मुंह में कपड़ा बांध कर आए। लुटेरे विंदो लाल सोनी की सर्राफा की दुकान में घुस गए और तमंचे की बट से उनके सिर पर हमला कर दिया। जिससे विंदो लाल सोनी लहूलुहान हो बेहोश होकर गिर गए। आरोप है कि लुटेरे दुकान से एक किलो चांदी एवं बीस ग्राम सोना तथा सात हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए। उधर घायल व्यवसायी को सीएचसी कादीपुर लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह का कहना है कि इसके पहले भी वहां मारपीट हो चुकी है। घायल व्यवसायी के भाई काशीनाथ की दी गई तहरीर के अनुसार अंकित यादव एवं तीन अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - दिल्ली के राजपथ जैसा दिखेगा अयोध्या का रामपथ : सीएम योगी

संबंधित समाचार