डायमंड लीग के लुसाने चरण में हिस्सा लेंगे नीरज चोपड़ा, जर्मनी के Julian Weber देंगे चुनौती

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली।  मांसेशियों में खिंचाव से उबर रहे दुनिया के नंबर एक भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के 30 जून को लुसाने में वांडा डाइमंड लीग के छठे चरण के साथ वापसी करने की संभावना है। मौजूदा ओलंपिक चैंपियन चोपड़ा ने अब तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन प्रतियोगिता की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस महीने के अंत में होने वाली इस प्रतियोगिता में भारतीय एथलीट प्रतिस्पर्धा पेश करता नजर आएगा। 

वेबसाइट के अनुसार, भाला फेंक में भारतीय ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को चेक गणराज्य के याकुब वाडलेच और जर्मनी के जूलियन वेबर चुनौती देंगे। चोपड़ा ने पिछले महीने ट्विटर पर घोषणा की थी कि ट्रेनिंग के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और एहतियात के तौर पर वह चार जून को नीदरलैंड में होने वाले एफबीके खेलों और 13 जून को फिनलैंड में होने वाली पावो नुर्मी मीट से हट गए। यह 25 वर्षीय खिलाड़ी साथ ही भुवनेश्वर में चल रही राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी हिस्सा नहीं ले रहा है। 

चोपड़ा के 27 जून को चेक गणराज्य में गोल्डन स्पाइक ओस्त्रावा टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेने का कार्यक्रम है लेकिन अभी तक इस संबंध में उन्होंने औपचारिक घोषणा नहीं की है। इस 25 वर्षीय एथलीट ने पांच मई केा 88.67 मीटर के प्रयास के साथ दोहा डाइमंड लीग का खिताब अपने नाम करके सत्र की शानदार शुरुआत की थी। इसी साल हंगरी के बुडापेस्ट में 19 से 27 अगस्त तक विश्व चैंपियन, डाइमंड लीग फाइनल और एशियाई खेल भी होने हैं। 

ये भी पढ़ें :  Olivier Giroud-Harry Kane ने राष्ट्रीय टीम के लिए गोल के रिकॉर्ड को किया बेहतर, फ्रांस और इंग्लैंड जीते

संबंधित समाचार