चेक बाउंस मामले में अमीषा पटेल ने अदालत में आत्मसमर्पण किया, मिली जमानत 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रांची। बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने एक चेक बाउंस होने के मामले में शनिवार को यहां रांची की दिवानी अदालत में आत्मसमर्पण किया। वरिष्ठ डिवीजन न्यायाधीश न्यायाधीश डी एन शुक्ला ने अभिनेत्री को जमानत दे दी और उनसे 21 जून को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होने के लिए कहा। 

यह मामला 2018 का है जब झारखंड के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री के खिलाफ धोखाधड़ी और चैक बाउंस का मामला दर्ज करवाया था। शिकायतकर्ता की वकील विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘इससे पहले अदालत ने कई बार सम्मन जारी किए थे किंतु वह पेश नहीं हुईं। बाद में अदालत ने उनके विरूद्ध वारंट जारी किया।’’ शिकायत के अनुसार सिंह ने ‘देसी मैजिक’ फिल्म के निर्माण के लिए अभिनेत्री के बैंक खाते में ढाई करोड़ रूपये जमा करवाये थे। बहरहाल, अमीषा ने फिल्म में काम नहीं किया और ढाई करोड़ रूपये का चेक भिजवा दिया किंतु यह बाउंस हो गया।

यह भी पढ़ें- साक्षी मलिक ने बृजभूषण पर बोला हमला, कहा- नाबालिग अपने बयान से पीछे हट गई, उसके परिवार को डराया गया है

संबंधित समाचार