बरेली: 11 हजार की लाइन की चपेट में आया राजमिस्त्री दो मंजिल से नीचे गिरा, घटना CCTV में कैद
घटना सीसीटीवी में कैद, राजमिस्त्री को उपचार के लिए निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती
बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर के चाहबाई में निर्माणाधीन मकान में काम करते समय एक राजमिस्त्री 11 हजार की लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह दो मंजिल से नीचे सड़क पर गिरा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है। उसे साथियों ने उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
चाहबाई के रहने वाले अरुण अग्रवाल के मकान का निर्माण हो रहा है। उनके मकान में बानखाना निवासी राजमिस्त्री राजकुमार उर्फ बबलू दूसरी मंजिल पर प्लास्टर कर रहा था। इस बीच उसकी एल्युमीनियम की फंटी पास से गुजर रही 11 हजार क्षमता की हाइटेंशन विद्युत लाइन से टकरा गई और उसे करंट लग गया।
करंट लगने से राजमिस्त्री सिर के बल सड़क पर आ गिरा। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घायल राजमिस्त्री को स्टेडियम रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: महिला की संदिग्ध हालात में मौत, भाई ने लगाया बहनोई पर हत्या का आरोप
