सभी के लिए समान नागरिक संहिता का स्वागत है लेकिन क्या यह हिंदुओं पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा: उद्धव ठाकरे

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि सभी नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का स्वागत है, लेकिन क्या इसके लागू होने से हिंदुओं पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। ठाकरे ने शिवसेना में पिछले साल हुए विभाजन के बाद पहली बार आयोजित शिवसेना (यूबीटी) के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों के पूर्ण अधिवेशन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। 

उन्होंने कहा, हम सभी के लिए समान नागरिक संहिता का स्वागत करते हैं लेकिन यह हिंदुओं पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा? अगर वे (भाजपा) पूरे देश में गोवध पर रोक नहीं लगा सकते तो कैसे यूसीसी को लागू करेंगे? गौरतलब है कि विधि आयोग ने हाल में कहा कि उसने यूसीसी पर नए सिरे से विचार करने का फैसला किया है और हितधारकों से सुझाव आमंत्रित किया है, जिनमें आम लोग और धार्मिक संगठनों के सदस्य शामिल हैं। 

ये भी पढे़ं- भाजपा को नहीं हराया तो खराब हो सकते हैं देश के हालात: सतपाल मलिक

 

संबंधित समाचार