सरकार ने बिना भेदभाव हर वर्ग को दिया लाभ: संतोष गंगवार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लाभार्थी सम्मेलन में मुख्य अतिथि सांसद संतोष गंगवार ने कहा, बेमिसाल हैं नाै साल

फोटो- सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में रामपुर गार्डन स्थित कार्यालय पर पत्रकारो से वार्ता कर जानकारी देते विधायक संजीव अग्रवाल,पूर्व कैन्दीय मंत्री सन्तोष ग्रगवार।

बरेली, अमृत विचार। सदर विधानसभा क्षेत्र के लाभार्थी सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि मोदी सरकार के नौ साल बेमिसाल रहे हैं। इन बरसों में केंद्र सरकार ने ऐसी योजनाओं को धरातल पर उतारा है, जो हर वर्ग से जुड़ी हैं। सभी को इसका लाभ मिला है। सरकार ने बिना भेदभाव कार्य किया है।

अर्बन कोऑपरेटिव बैंक सभागार डीडीपुरम में हुए सम्मेलन में सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन वितरण से लेकर तमाम ऐसी योजनाएं सरकार ने लागू की हैं, जिसका हर वर्ग का बड़ा लाभ मिला है। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि योजना लाभ आप लोग दूसरे लोगों को दिलवाने का भी प्रयास करें, जिससे वह भी लाभार्थी बन सके।

सम्मेलन का संचालन प्रदेश वर्मा ने किया। इस दौरान महापौर डॉ. उमेश गौतम, महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा, अनिल कुमार, अधीर सक्सेना, बंटी ठाकुर, प्रतिभा जौहरी, सुधांशु सक्सेना, गौरव गुप्ता समेत सभी मंडल अध्यक्ष और लाभार्थी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: 21 जून को व्यापक रूप से मनाया जाएगा योग दिवस, डॉ अशोक बोले- निरोग रहने के लिए योग जरूरी

संबंधित समाचार