बरेली: 21 जून को व्यापक रूप से मनाया जाएगा योग दिवस, डॉ अशोक बोले- निरोग रहने के लिए योग जरूरी
बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के साथ सीएचसी-पीएचसी पर मनाया जा रहा योग सप्ताह
फोटो- बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस में आयोजित कार्यक्रम में योग करते स्टाफ व छात्र-छात्राएं
बरेली, अमृत विचार। 21 जून को व्यापक रूप से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए विभिन्न संस्थानों में योग सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सभागार में रविवार को हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि निरोग रहने के लिए योग जरूरी है।
योग मनुष्य के भीतर विद्यमान क्षमताओं को विकसित करता है। मांसपेशियों को लचीला बनाता है। पाचन-तंत्र को मजबूत करता है, आंतरिक अंगों को स्वस्थ करता है और सहनशक्ति को बढ़ावा देता है। इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस में भी योग सप्ताह के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने योग किया।
स्वास्थ्य केंद्रों पर लग रहे योग शिविर
एसीएमओ प्रशासन डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि योग दिवस को लेकर तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। इससे पूर्व ही योग सप्ताह के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: नगर निगम कार्यकारिणी के लिए भाजपा से 10 नाम तय
