पीलीभीत: पहले युवती को मारी गोली, फिर घर जाकर की खुदकुशी..जानिए पूरा मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

पीलीभीत/घुंघचिहाई, अमृत विचार।  पीलीभीत के थाना घुंघचिहाई क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज घटना  सामने आई। एक युवती की गोली मारकर हत्या करने के बाद युवक ने खुदकुशी कर ली। इसकी सूचनास मिलने पर एएसपी समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे। मामले की पड़ताल में टीमें जुट गई है। कई थानों की पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया है।

घटना ग्राम ज्ञानपुर महोलिया की है। यहां की रहने वाली 18 वर्षीय अर्चना वर्मा अपनी सहेली हिना के साथ सुबह करीब सात बजे धान रोपाई करने के लिए खेत पर जा रही थी। जब वह मंजीत पुत्र हरिद्वारी के द्वार से निकली तभी पहले से ही घात लगाए बैठे मंजीत ने अर्चना वर्मा को गोली मार दी।

युवती की मौके पर ही मौत हो गई। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही घर के अंदर जाकर युवक ने खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इसकी सूचना मिलने पर घुंघचिहाई पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में एएसपी अनिल कुमार यादव सीओ पूरनपुर सुनील दत्त समेत कई अफसर मौके पर पहुंच गए। पूरनपुर, माधोटांडा के एसओ भी पुलिस बल के साथ आ गए।

 फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पड़ताल की। दोनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं। घटना की वजह को लेकर पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है। एएसपी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर पड़ताल चल रही है।

ये भी पढ़ें : सूदखोर के मकड़जाल में फंसा ग्रामीण तो चले गए 10 लाख...जानिए क्या है मामला 

 

संबंधित समाचार