हल्द्वानी: राजपुरा में ट्रांसफार्मर न होन से बनी लो वोल्टेज की समस्या
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के राजपुरा इलाके में करीब 2 हजार की आबादी मौजूद है, लेकिन हजारों की आबादी होने के बाद भी अभी तक यहां पर स्थाई ट्रांसफार्मर की व्यवस्था ऊर्जा निगम नहीं कर पाया है। जिसके चलते आए दिन इलाके में लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है।
ट्रांसफार्मर न होने से राजपुरा इलाके में आए दिन लो वोल्टेज की समस्या झेल रहे यहां के निवासियों ने कई बार तिकोनिया स्थित बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव कर चुके है, लेकिन अभी तक ऊर्जा निगम की ओर से स्थाई समाधान नहीं निकल पाया है। इलाके में ट्रांसफार्मर स्थापित होने से लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को निजात मिल सकती है।
वर्तमान समय में कई घरों में लोगों के यहां 220 वोल्टेज पावर की सप्लाई नहीं हो पा रही है, जिसके चलते घरों में लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। एसडीओ मनीष पांडेय ने बताया कि ट्रांसफार्मर के लिए इलाके में जगह चिन्हित के लिए सर्वे कार्य किया गया है, जगह उपलब्ध होते ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
