बाजपुरः खेत में मिला युवक का शव, शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा
बाजपुर, अमृत विचार। दोराहा-बाजपुर मुख्यमार्ग पर सड़क किनारे एक खेत में मिले व्यक्ति के शव की शिनाख्त ग्राम खेड़ा टांडा स्वार रामपुर उप्र निवासी रियासत (35) पुत्र लियाकत अली के रूप में हुई है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
दोराहा बाजपुर में खेत में सोमवार की देर शाम एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी और पुलिस को तलाशी में कोई आधार कार्ड, पहचान पत्र आदि नहीं मिल पाया। इस पर पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थाना-चौकियों में सूचना दी। मंगलवार की सुबह बाजपुर पहुंचे मृतक के परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। बताया गया कि रियासत मानसिक रूप से कमजोर था और सप्ताहभर से गायब था।
यह भी पढ़ें- खटीमाः अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर दी जान
