रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा शव, GRP बरेली जंक्शन और कैंट थाना पुलिस सीमा विवाद में उलझी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली जंक्शन और रसुइया स्टेशन के बीच हुआ हादसा

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन और रसुईया स्टेशन के बीच मंगलवार दोपहर 1 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद काफी देर तक शव रेलवे ट्रैक पर ही पड़ा रहा और एक ट्रेन भी शव के ऊपर से होकर गुजर गईं और बरेली जंक्शन जीआरपी और कैंट थाना पुलिस सीमा विवाद में उलझी रहीं।

ट्रेन के लोको पायलट से स्टेशन मास्टर बरेली कार्यालय में ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना मिली तो गुजरने वाली ट्रेनों को स्टेशन मास्टर कार्यालय से कॉशन देकर गुजारा गया। साथ ही मेमो के जरिये आरपीएफ व जीआरपी को भी घटना की जानकारी दी गई। इसके अलावा कैंट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन शव उठाने को लेकर दोनों के बीच खींचतान चलती रही।

सीमा विवाद के चक्कर में शव रेलवे ट्रैक के पास ही पड़ा रहा। अंत में दोपहर करीब दो घंटे बाद शव को वहां से हटाया जा सका और जीआरपी ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि किसी मालगाड़ी की चपेट में आने से करीब 30 वर्षीय युवक की मौत हुई है। फिलहाल शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बासमती के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कराएं एमओयू- सौम्या अग्रवाल

संबंधित समाचार