जम्मू-कश्मीर में श्री बुद्ध अमरनाथ यात्रा 18 अगस्त से शुरू, 28 को समापन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मंडी। इस साल श्री बुद्ध अमरनाथ यात्रा की दस दिवसीय तीर्थयात्रा 18 अगस्त से शुरू होगी और जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 28 अगस्त को समाप्त होगी। एक अधिकारी ने बुधवार को यहां बताया, "श्री बुद्ध अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था 18 अगस्त को जम्मू से पुंछ के लिए रवाना होगा।" उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए औपचारिक भूमि पूजन 17 अगस्त को किया जाएगा और यात्रा का समापन 28 अगस्त को होगा। 

एक स्थानीय ने बताया कि श्री बुद्ध अमरनाथ मंदिर जम्मू क्षेत्र के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। यह पुंछ जिले की मंडी तहसील के राजपुरा गांव में स्थित है। उन्होंने कहा कि पुलसता नदी मंदिर के पास से बहती है और नदी के साथ एक पौराणिक कथा जुड़ी हुई है और इसका नाम रावण के दादा ऋषि पुलसता के नाम पर रखा गया है। उल्लेखनीय है कि श्री बुद्ध अमरनाथ मंदिर, कश्मीर में ऐतिहासिक गुफा मंदिर अमरनाथ से भी पुराना है। 

यह भी पढ़ें- कोयला, लिग्नाइट खदानों के लिए स्टार रेटिंग पंजीकरण प्रक्रिया शुरू 

संबंधित समाचार