Road Accident: उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, 500 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 09 लोगों की मौत, दो घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

पिथौरागढ़, अमृत विचार। गुरुवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होने से 09 लोगों की मौत की सूचना है जबकि दो लोग घायल भी बताये जा रहे हैं। घायलों को एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।  

जानकारी के अनुसार, बागेश्वर जिले के सामा से होकरा जा रही एक बोलेरो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत होने की सूचना है। दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे का शिकार हुए लोग बोलेरो कार से होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पर सड़क बेहद खराब स्थिति में है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद नाचनी थानाध्यक्ष चंदन सिंह पूरी पुलिस टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए हैं। 

संबंधित समाचार