रामपुर : मुर्गी दाने के गोदाम में लगी आग, पांच लाख का नुकसान
पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कारवाई करने की उठाई मांग, भीषण आग में जला 200 क्विंटल कच्चा माल
दढ़ियाल (रामपुर),अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के लोदीपुर नायक गांव में बुधवार रात मुर्गी दाने के गोदाम में आग लग गई। आग लगने की सूचना पाकर गोदाम स्वामी मौके पर पहुंच गया। किसी तरह गोदाम स्वामी ने ग्रामीणों संग आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया था। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कारवाई करने की मांग की है।
मामला दढ़ियाल के लोदीपुर नायक गांव से जुड़ा है। यहां के रहने वाले इकरार हुसैन पुत्र अखलाक मुर्गी दाने का कारोबार करता है। इकरार हुसैन ने कुंडेसरा मार्ग पर स्थित तालाब के पास माहिरा केडल फीड के नाम से मुर्गी दाने का गोदाम बना रखा है। बताया कि बुधवार की रात लगभग 11 बजे मुर्गी दाने के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें उठती देखकर लोगों ने गोदाम स्वामी को सूचना दी।
गोदाम में आग लगने की सूचना पाकर गोदाम स्वामी इकरार हुसैन के होश उड़ गए। आनन-फानन में परिवार के लोगों को लेकर मुर्गी दाना गोदाम पर पहुंचा। ग्रामीणों व परिजनों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया तब तक गोदाम में रखा 200 क्विंटल कच्चा माल, मुर्गी दाना सहित राख हो गया। नुकसान की कीमत लगभग पांच लाख रुपए आंकी गई। पीड़ित ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देकर आग लगने की घटना की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक आग लगने की घटना पता नहीं चल सका।
ये भी पढ़ें : रामपुर : जयाप्रदा के आचार संहिता उल्लंघन मामले में आखिर क्यों टली सुनवाई, जानिए पूरा मामला
