रामपुर: DJ को लेकर घरातियों और बारातियों के बीच विवाद, जमकर चले लाठी डंडे...दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

स्वार (रामपुर), अमृत विचार। बरात में डीजे पर गाना बजाने को लेकर बारातियों व घरातियों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें युवती समेत दो युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बराती पक्ष के दो लोगों को हिरासत में लिया है।
    
 शुक्रवार को उत्तराखंड के थाना बाजपुर के गांव खबड़िया निवासी छोटेलाल के बेटे राहुल की बरात कोतवाली के गांव निवासी धर्मपाल के घर आई थी। बरात चढ़ने के बाद बराती पक्ष के लोग खाना खाने के बाद डीजे पर डांस कर रहे थे। इस दौरान घराती पक्ष के लोगों ने डीजे पर दूसरा गाना बजा दिया।

 जिसका बराती पक्ष ने विरोध किया। इसी बात को लेकर घराती पक्ष के लोग बारातियों से भीड़ गए। दोनों ओर से चले लाठी डंडों में घराती पक्ष के एक युवती व एक युवक घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस पर सब फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। पुलिस ने बराती पक्ष के दो युवकों को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : रास्ता बंद कराने के मामले में कोर्ट पहुंची महिला...इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज सहित कई को बनाया पार्टी

संबंधित समाचार