हल्द्वानी: खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकानों का निरीक्षण कर की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रामपुर रोड व देवलचौड़ की 11 दुकानों का किया निरीक्षण

1 दुकान का किया चलान 10 दुकानों को थमाई नोटिस  

हल्द्वानी, अमृत विचार। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। पूर्व में जारी एडवाईजरी के मुताबिक मिठाई विक्रेताओं व बेकरी संचालकों को काउंटर पर विक्रय के लिए रखी गई मिठाईयों की ट्रे पर निर्माण की तारिख अंकित करना अनिवार्य किया गया हैं। लेकिन अधिकांश विक्रेताओं की ओर से नियम का पालन करते नहीं पाया गया। जिस पर चलान के साथ ही नोटिस की कार्रवाई की गई।  

खाद्य सुरक्षा विभाग ने रामपुर रोड व देवचौड़ की करीब 11 दुकानों का निरीक्षण किया। रामपुर रोड स्थित मिस्टर कोको बेकरी में काउंटर ट्रे पर केक व पेस्टी पर निर्माण तिथि अंकित नहीं थी। जिस पर दुकानदार के खिलाफ चलान काटने की कार्रवाई की गई। वहीं देवलचौड़ पर स्थित मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया। जहां मिठाई विक्रेताओं की करीब 10 दुकानदारों को नोटिस थमाई गई। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा समेत कई लोग कार्रवाई में मौजूद रहे। 

 

संबंधित समाचार