वृद्ध दंपति ने पहले की अपनी चिता की तैयारी... फिर मौत को लगाया गले, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कोल्हापुर। महाराष्ट्र में कोल्हापुर जिले की पन्हाला तहसील के वेटवाडे गांव में बीमारी से तंग आकर एक दंपति ने गुरुवार को अपने खेत में अंतिम संस्कार की सारी तैयारी करते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पन्हाला पुलिस के अनुसार, मृतक दंपति की पहचान महादेव दादू पाटिल (75) और उनकी पत्नी द्वारकाबाई (70) के रूप में हुई है, दोनों लंबी बीमारी से पीड़ित थे और उन्होंने अपनी बीमारी से मुक्ति के लिए आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया। दोनों ने निर्णय लिया कि वे अपनी-अपनी चिता की सारी तैयारियां स्वयं करेंगे ताकि उनके रिश्तेदारों को कोई कठिनाई न हो और सारा सामान पहले अपने खेत में रख लिया, फिर आवास पर आकर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना का पता आज सुबह चला, जब उनका बेटा उन्हें जगाने गया। 

ये भी पढे़ं- सोनाली फोगाट हत्याकांड: मुख्य आरोपी सुधीर सागवान को मिली जमानत

 

संबंधित समाचार