Auriaya Accident: अनियंत्रित ऑटो खंभे से टकराई, आठ सवारियां घायल, यात्रियों में मची चीख-पुकार
औरैया में ऑटो खंभे से टकराई।
औरैया में ऑटो खंभे से टकरा गई। हादसे में आठ सवारियां घायल हो गई। घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
औरैया, अमृत विचार। शनिवार को बिधूना रामगढ़ मार्ग पर रावतपुर के पास एक तेज अनियंत्रित गति से जा रहे आटो के विद्युत खंभे से टकराने से आठ सवारियां घायल हो गयी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने एम्बुलेंस 108 से घायलो को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया।
शनिवार को तेज अनियंत्रित गति से रामगढ़ से बिधूना की ओर तेज अनियंत्रित गति से जा रहा एक आटो रावतपुर गांव के सामने अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकराकर जहां क्षतिग्रस्त हो गया वहीं उसमें सवार सवार बबली पत्नी मोहन एवं उसका पुत्र कृष्णा, पति मोहन निवासीगढ पुर्वा आशा थाना फफूद, मतीम पुत्र नसीम निडना कुडना थाना ठठिया जिला कन्नौज, जगदीश पुत्र शिवग्राम, आलोक पुत्र सत्येन्द्र निवासी गढ चिरौली थाना बेला, एवं विपिन पुत्र नेकराम निवासी पाता थाना फफूंद, मुकेश पुत्र इलाइची लाल कस्वा सहार घायल हो गये।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है
