टिहरी गढ़वालः G20 में प्रतिनिधित्व करने वाले विदेशी मेहमानों के आने से पहले बंद हो गया ये मार्ग, आखिर क्यों

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

टिहरी गढ़वाल, अमृत विचार। 26 से 28 जून तक नरेंद्रनगर में होने वाली जी-20 सम्मेलन की बैठक होने वाली है। जिसमें शामिल होने के लिये जी-20 देशों के 60 प्रतिनिधि नरेंद्रनगर पहुंच चुके हैं। आगे की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वहीं, प्रदेश में मानसून ने भी अपनी दस्तक दे दी है। 

रानीपोखरी मोटर मार्ग के जरिये वेस्टिन हॉटल तक विदेशी मेहमानों को ले जाने से पहले पत्थर आने से मार्ग आवाजाही के लिए बंद हो गया है। मार्ग बंद होने की सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने मार्ग कूी बहाली के लिए मौके पर जेसीबी रवाना कर दी हैं। ताकि समय रहते मार्ग को विदेशी मेहमानों के लिए खोला जा सके। 

मार्ग को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से 2 जेसीबी मशीनों के द्वारा पत्थरों को हटाया जा रहा है। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से तहसीलों से सपर्क के माध्यम से स्थिति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, प्रशासन का कहना है कि कुछ ही देर के बाद मार्ग को खोल दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें- Kedarnath Yatra: बारिश का कहर, केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक, अधिकारियों संग सीएम धामी ने की बैठक

संबंधित समाचार