मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा: बस और मौजिक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, दो अन्य घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के ककरौली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार बस के मैजिक (छोटा ट्रक) से टकरा जाने से दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि ककरौली थाना क्षेत्र में चोरेवाला गांव के पास दौलतपुर चौराहे पर एक तेज रफ्तार निजी यात्री बस के मैजिक (छोटा ट्रक) से टकरा जाने से दो युवकों-श्रीकृष्ण (18) और शुभम (27) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। 

ककरौली थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुनील कसाना ने पत्रकारों को बताया कि यह घटना तब हुई, जब पीड़ित जागरण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने गांव चोरेवाला लौट रहे थे। कसाना ने कहा कि हादसे में घायल दोनों युवकों की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बस चालक मौके पर बस छोड़कर भागने में सफल रहा। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:-क्या मा. प्रधानमंत्री जी बतायेगें?...पीएम मोदी के भाषण पर स्वामी प्रसाद मौर्या ने कसा तंज, पूछा ये 5 सवाल !

संबंधित समाचार