पिथौरागढ़ः मानसून की दस्तक के बाद प्रशासन अलर्ट, उच्च हिमालयी क्षेत्र में ट्रेकिंग पर 30 जून तक लगाई रोक

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

पिथौरागढ़, अमृत विचार। उत्तराखंड में मानसून के दस्तक देने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों के लिए पहाड़ से मैदान तक पहाड़ खराब रहने की आशंका है। 

यह भी पढ़ें- पौडी गढ़वालः प्रदेश में बारिश का कहर जारी, कोटद्वार में दर्ज की गई इतने एमएम बरसात, लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त

30 जून तक ट्रेकिंग पर प्रशासन ने लगाई रोक 

पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से उच्च हिमालयी क्षेत्र में ट्रेकिंग पर 30 जून तक रोक लगा दी है। जिलाधिकारी रीना जोशी ने इस अवधि में उपजिलाधिकारियों और पर्यटन विभाग को निगरानी रखने के निर्देश जारी कर दिये हैं।

29 जून तक आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

खराब मौसम को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में 29 जून तक अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी जोशी ने कहा है कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए 26 से 29 जून तक आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश के साथ आपदा का कहर जारी, यहां पर हुई 400 बकरियों की मौत

संबंधित समाचार