मुरादाबाद : भैंस-बकरी बाजार दूर की बात, मुर्गी तक कालोनी में प्रवेश नहीं कर सकती...
1974 की अनुमति के आधार पर पशु बाजार लगा रहे थे व्यापारी, कहा, आदेश के समय और अब संबंधित स्थल पर काफी अंतर
कॉलोनी में पशु बाजार न लगाने की हिदायत देते चौकी प्रभारी श्रीओम शुक्ल।
मुरादाबाद, अमृत विचार। रामपुर रोड पर शहर की एकता विहार कालोनी में पहुंचे चौकी प्रभारी ने लोगों को खुली चेतावनी दी है कि कालोनी में खरीद फरोख्त के लिए भैंस-बकरी तो दूर की बात, मुर्गी तक प्रवेश नहीं कर सकती। इसकी निगरानी के लिए रविवार को दिनभर पुलिस कालोनी में रही।
बताया जा रहा है कि कालोनी के अंदर प्रत्येक रविवार को बकरा और ईद में भैंस खरीद फरोख्त का बाजार लगता है। इस मामले में कालोनी के लोग कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी से भी मिले थे और कालोनी से पशु बाजार को हटाने की मांग की थी। जिसपर पुलिस ने कार्रवाई की है। पशु बाजार के विरुद्ध कई शिकायतें आने पर चौकी काशीपुर तिराहा इंचार्ज श्रीओम शुक्ल दलबल के साथ पुलिस जीप से पहुंचे थे। पशु बाजार वालों को हिदायत देते हुए उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि रविवार को कालोनी में बकरा-बकरी की खरीद फरोख्त का बाजार लगता है।
लेकिन, ईद के चक्कर में आज रविवार को यहां काफी संख्या में भैंसें लाई गई थीं। जिसपर कालोनी के लाेग चौकी पर आए थे। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पशु बाजार संचालकों ने उन्हें डीएम की तरफ से पशु बाजार लगाने की अनुमति वाला वर्ष 1974 का आदेश दिखाया है। लेकिन, जब तत्कालीन डीएम ने अनुमति दी थी, तब संबंधित स्थल के आसपास आबादी नहीं थी और अब कालोनी बस गई हैं। फिलहाल, पशु बाजार में व्यापारी भैंसें न ले जा पाएं, इसके लिए बैरिकेडिंग करा दी है।चौकी इंचार्ज ने कहा कि सौहार्द बना रहे, इसलिए उन्होंने व्यापारियों से कालोनी के अंदर पशु बाजार न लगाने की अपील की है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 2500 लाइसेंस, 10,000 से अधिक ई-रिक्शा...बीमा न ही फिटनेस और चालक भी अप्रशिक्षित
