बारिश का तांडव... अब तक दो लोगों की मौत, कहीं भूस्खलन तो कहीं आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड में मौसम का कहर लगातार जारी है। राज्य में रविवार को जमकर बारिश हुई। कई जगहों पर भूस्खलन और बिजली गिरने की घटनायें सामने आईं, इन घटनाओं में दो लोगों की मौत व तीन लोग घायल भी हुए हैं। वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मोटर मार्ग पर भूस्खलन के मलबे की चपेट में आने से वाहन आ गया। वाहन पर मलबा गिरने से उसमें बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई। 

पुलिस अफसरों के मुताबिक, 50 वर्षीय मृतक का नाम अनिल बिष्ट है, जो रूद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी का रहने वाला है। वहीं, दूसरी घटना में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वह खेत में रोपाई कर रहा था। 20 वर्षीय मृतक का नाम अभिषेक है। ये घटना उत्तरकाशी जिले की कंडियाल की है। जानकारी ये भी है कि इस दौरान तीन लोग घायल भी हुए हैं। जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए देहरादून रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: मुसीबत भरे चार दिन, मौसम विभाग ने जताई ये आशंका, पढ़िये पूरी खबर 

संबंधित समाचार