बेंगलुरु , मुंबई, और चेन्नई में हो रही ब्लू-कॉलर नौकरियों के लिए भर्तियां, इंडीड ने जारी किए आंकड़े

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। बेंगलुरु, मुंबई, और चेन्नई उन शहरों की सूची में सबसे ऊपर हैं, जहाँ कॉल सेंटर, डिलीवरी एग्ज़िक्यूटिव और कुकिंग क्षेत्र में बंपर नौकरियां मिल रही है। रोजगार प्लेटफॉर्म इंडीड ने ब्लू कॉलर नौकरियों की मांग के बारे में नए आँकड़े जारी किए हैं। मई 2020 से मई 2023 के डेटा के अनुसार उपरोक्त महानगरों में ब्लू कॉलर नौकरियों के लिए बंपर भर्तियां हो रही है। विकसित होती आर्थिक स्थितियों के कारण कुछ विशेष उद्योगों को दूसरों से ज्यादा फायदा मिला है और वे ब्लू-कॉलर नौकरियों के लिए आकर्षक अवसर प्रदान कर रहे हैं। 

उपरोक्त नौकरियों के लिए भर्ती करने वाले शहरों में मुंबई कॉल सेंटर की नौकरियों (12 प्रतिशत) के साथ शीर्ष पर है, जिसके बाद बेंगलुरू (11.86प्रतिशत) और चेन्नई (8 प्रतिशत) का स्थान आता है। कुकिंग की भी सबसे ज्यादा नौकरियाँ मुंबई (13 प्रतिशत) में हैं, जिसके बाद बेंगलुरू (7.47 प्रतिशत) और चेन्नई (7 प्रतिशत) का स्थान आता है। जबकि डिलीवरी एग्ज़िक्यूटिव की नौकरियाँ चेन्नई में सबसे ज्यादा (12 प्रतिशत) हैं, जिसके बाद बेंगलुरु (8 प्रतिशत) और मुंबई (5प्रतिशत) का स्थान आता है। 

कंपनी ने कहा कि ई-कॉमर्स और तीव्र कॉमर्स की वृद्धि ने रोजगार निर्माण में मुख्य भूमिका निभाई है। फूड डिलीवरी उद्योग द्वारा कई रेस्टोरेंट्स और क्लाउड किचन का उदय हुआ, जिससे कुशल कुक और शेफ की मांग बढ़ी। दिलचस्प बात यह है कि इस प्लेटफॉर्म पर डिलीवरी एग्ज़िक्यूटिव की मांग का नेतृत्व चेन्नई कर रहा है। कॉल सेंटर एग्ज़िक्यूटिव्स की नौकरियों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है क्योंकि कंपनियों को ऑनलाईन ऑर्डर से संबंधित पूछताछ के लिए बड़ी संख्या में कस्टमर सपोर्ट टीमों की जरूरत है। इन शहरों में भर्तियों का ट्रेंड नौकरी के बाजार का बदलता परिदृश्य प्रदर्शित करता है, जिसमें पारंपरिक ब्लू-कॉलर नौकरियाँ काफी ज्यादा मांग में हैं। 

ये भी पढ़ें- IIT प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस के परिणाम घोषित, वाविलला रेड्डी ने शीर्ष स्थान किया हासिल 

संबंधित समाचार