प्रयागराज : दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे शख्स को पुलिस ने उठाया

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई पकड़ लिया गया। जानकारी पर पुलिस पहुंची और फर्जी परीक्षार्थी को थाने उठा ले गई। लेकिन अभी तक कार्रवाई न होने से पुलिस पर सवाल खड़े हो गए हैं। मामला नगर पंचायत सिरसा स्थित लाला लक्ष्मीनारायण डिग्री कॉलेज का है, जहां प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय की एलएलबी परीक्षा में सेंटर गया हुआ था।

उक्त महाविद्यालय के प्राचार्य महेन्द्र जायसवाल ने बताया कि उनका कॉलेज कुल 16 कॉलेजों का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिसमें सात एलएलबी व नौ बीएड कॉलेज के परीक्षार्थी शामिल हैं। दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक चलने वाली द्वितीय पाली की परीक्षा में एलएलबी छठवें सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई, तो आन्तरिक सचल दस्ता परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों की तलाशी में जुट गया।

इस दौरान कक्ष संख्या छह में परीक्षार्थी भोजनीय प्रसाद अश्वनी के स्थान पर दूसरा परीक्षार्थी परीक्षा देते मिल गया। पूछने पर उसने अपना नाम कन्हैया लाल निवासी गोसौरा थाना मेजा बताया। फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ प्राचार्य व सचल दस्ता कार्यालय ले गया। इसके बाद लिखापढ़ी कर पुलिस को सौंप दिया।

नकल किसी भी दशा में नहीं होने दिया जाएगा

प्राचार्य ने बताया कि उनका कॉलेज अनुदानित है। इसलिए विश्वविद्यालय की ओर से 16 कॉलेजों का केन्द्र बनाया गया है। दूसरी पाली में कुल 14 कक्षों में परीक्षा का संचालन हुआ, जिसमें 703 परीक्षार्थियों में 664 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे। कहा कि नकल किसी भी दशा में नहीं होने दिया जाएगा।

मामले में मेजा प्रभारी निरीक्षक राजेश उपाध्याय ने बताया कि कॉलेज की ओर से अभी तक तहरीर न मिलने के कारण अग्रिम कार्रवाई नहीं हो सकी है। जैसे ही तहरीर मिलेगी, अभियोग दर्ज कर मुन्ना भाई पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : असमंजस में विस्थापित व्यापारी, दुकान लेने को चुकानी पड़ेगी भारी रकम

संबंधित समाचार