रायबरेली : बेला पोषक नहर की कटी पटरी , लबालब हुए खेत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रात भर बहता रहा पानी , अंजान बने रहे जिम्मेदार 

डलमऊ/ रायबरेली, अमृत विचार। बेला पोषक अंडर नहर की पटरी कट जाने की वजह से सैकड़ों खेत  जलमग्न हो गए। जिससे  लाखों मीट्रिक टन पानी बर्बाद हो गया है। जहां पर खेतों की सिंचाई के लिए इस समय पानी की अत्यंत आवश्यकता है वहीं पर कटान होने की वजह से आसपास के इलाके में जलभराव हो गया। 
       
डलमऊ पंप नहर से निकली हुई बेला पोषक नहर में खरगपुर कुर्मीयाना के पास शनिवार देर रात को कटान हो गई ।कटान हो जाने की वजह से आसपास के इलाके में बड़ी मात्रा में पानी भर गया ।जिससे कटान के आगे के गांव तालुका, खरगपुर कुर्मियाना, बलीपुर,नरेंद्रपुर, तेरुखा, हिंगामऊ, कटघर, रायपुरटप्पा हवेली,नरसवा, सहित कई दर्जन गांव के किसानों के लिए पानी बंद हो गया। 

किसान नेता मनोज यादव, सुशील यादव, महेंद्र पटेल ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा शनिवार सुबह माइनर से पानी रिसाव की जानकारी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी गई। लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। लिहाजा देर रात को कटान हो गई। जिससे लाखों मीट्रिक टन पानी बर्बाद हो गया ।किसान नेताओं का आरोप है कि आए दिन नहर में कटान होने की वजह से जहां पर किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है, वहीं पर विभाग को आर्थिक हानि भी होती है। इस समय धान की बोआई में पानी की आवश्यकता है। कहीं-कहीं पर धान की रोपाई भी शुरू हो रही है। ऐसे में कटान हो जाने की वजह से किसानों के पास पानी की समस्या खड़ी हो गई ।हद तो तब हो गई जब उच्च अधिकारियों को जानकारी के बावजूद भी अभी तक कटान को सही नहीं कराया गया है। 

यहां तक कि क्षेत्रीय सींचपाल ने मौके पर जाकर भी स्थिति का जायजा नहीं लिया है। वही इस संबंध में सिंचाई विभाग के जेई राम बहादुर पांडे ने बताया कि सही करवाया जा रहा है। जल्द ही कटान को बंद करके पानी की आपूर्ति चालू की जाएगी।

ये भी पढ़ें -रायबरेली : तालाब की सुरक्षित भूमि के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

संबंधित समाचार