कानपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स सोसाइटी की आम सभा एवं वार्षिक चुनाव संपन्न, मर्चेंट्स चैम्बर सभागार में हुई आयोजित
कानपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स सोसाइटी की आम सभा एवं वार्षिक चुनाव संपन्न।
कानपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स सोसाइटी की आम सभा एवं वार्षिक चुनाव संपन्न। जिसमें करीब 316 सदस्यों ने भाग लिया।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स सोसाइटी की आम सभा सोमवार को मर्चेंट्स चैम्बर ऑफ़ उत्तर प्रदेश के सर पदमपत सिंघानिया सभागार में संपन्न हुई। जिसमें करीब 316 सदस्यों ने भाग लिया। आम सभा में सोसाइटी के विगत वर्ष का वार्षिक प्रतिवेदन, ऑडिट रिपोर्ट एवं वित्तीय विवरण पढ़कर पारित किये गए। आम सभा में पिछले वर्ष सोसाइटी में शामिल हुए 29 नए सदस्यों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गए। इसके साथ 25 वर्ष पूर्ण कर चुके सदस्यों को स्मृति चिन्ह के रूप में चांदी का सिक्का भी दिया गया। इसके अलावा परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों में से रैंक होल्डर्स अनु ओमर, नितिन अग्रवाल, जय अग्रवाल एवं श्रवन यादव को छात्रवृत्ति व पुरष्कार दिए गए।
अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को वोट प्राप्त हुए
अमित पाण्डेय - 145 - विजयी घोषित हुए
अवधेश कुमार मिश्र - 124
विनय जैन - 45
पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए
शैलेश शर्मा - उपाध्यक्ष
गुरप्रीत सिंह भल्ला - सचिव
नितिन ओमर - उप-सचिव
मनीष कुमार श्रीवास्तव - कोषाध्यक्ष
कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए
अभिलाष किशोर बाजपेई
अखिलेश कृष्ण श्रीवास्तव
छवि जैन
जगदीश प्रसाद जायसवाल
मलय गुप्त
राहुल चंद्रा
राज कुमार गुप्त
राजेश कुमार गुप्त
संदीप सरावगी
सिद्धार्थ सुल्तानिया
वैभव गुप्त
विनीत रूंगटा
अजय कुमार गुप्त
