कन्नौज: बहन को विदा करने से किया मना तो जीजा ने चाकू से गोदकर की साले की निर्मम हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कन्नौज/तिर्वा। साले द्वारा बहन को ससुराल भेजने से मना करने पर आक्रोशित हुए उसके जीजा ने चाकू से गोदकर साले की हत्या कर दी।मौत की जानकारी होते ही परिजनों म़े कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना ठठिया के अलीपुरआहाना गांव निवासी रियाज खां 22 पुत्र हलीम ने अपनी बहन की शादी पांच साल पहले कुसुमखौर निवासी चांदबाबू के साथ की थी। 

उसकी बहन एक माह से अपने भाई के पास रह रही थी। सोमवार की शाम को उसका बहनोई उसकी बहन को लेने के लिए आया। साले ने पहले जीजा से शराब छोडने के बाद बहन को ले जाने की बात कही। शराब के नशे म़े उसके जीजा ने चाकू से हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया। 

परिजन गंभीर हालत में उसे मेडिकल कालेज ले आए जंहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ शिवप्रताप सिंह ने बताया की आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही जल्द ही पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: टमाटर ने लगाई सेंचुरी, अदरक लहसुन के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि, गरीबों से दूर हो रही है दाल के साथ सब्जियां

संबंधित समाचार