रामपुर : मामूली बात पर दबंगों ने मां-बेटी को पटक-पटक कर पीटा, दो पर रिपोर्ट
रामपुर। मामूली बात को लेकर मां बेटी को पटक-पटककर पीटने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अजीमनगर थाना क्षेत्र निवासी कमला का कहना है कि उसके घर के पास ही कुछ जगह खाली पड़ी है। उस पर वह काफी समय से जानवर बांध रही है। उसके पास ही अयूब का खेत है। उसने जबरदस्ती रास्ता उसकी तरफ को खोल रखा है। उसी बात का विरोध करने पर दोनों लोगों ने उसको बेटी और पति को पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। उसके शोर मचाने पर आस पास के लोगों को आता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पीड़ित ने अजीमनगर थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें : रामपुर : दहेज में पांच लाख नहीं दिए तो विवाहिता को घर से निकाला, पति सहित 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
