बरेली: टोल प्लाजा पर पिता-दो पुत्र को कैंटर ने रौंदा, तीनों की मौके पर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई है। मरने वालों में पिता और दो बेटे शामिल हैं। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना से मृतकों के रिश्तेदारों और परिजनों को अवगत कराया।

दरअसल, कैंट थाना क्षेत्र सदर निवासी सतवंत सिंह चड्ढा के परिवार में भतीजी अमनदीप कौर की 25 जून को शादी थी। जिसके समारोह में पंजाब के पटियाला में रहने वाले 40 वर्षीय परमजीत सिंह, 16 वर्षीय बेटे सर्वजोत सिंह और 15 वर्षीय बेटे अंश सिंह के अलावा परिवार के तमाम सदस्यों के साथ शामिल होने आए थे।

शादी संपन्न होने के बाद परमजीत अपने परिवार के साथ सोमवार सुबह उत्तराखंड के नानकमत्ता घूमने गए थे। जहां से लौटने के बाद सभी लोगों ने वापस कैंट निवासी सतवीर सिंह चड्ढा के घर खाना खाया। इसके बाद वह वापस अपने घर पंजाब के पटियाला जाने के लिए रवाना हो गया। इस बीच परमजीत की कार फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा से थोड़ा पहले पहुंची, तो उन्होंने फास्टैग का रिचार्ज कराने के लिए अपनी कार रोकी।

इस दौरान जैसे ही वह कार से बाहर निकले तो उनके दोनों बेटे भी कार से उतरकर उनके पीछे आ गए। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार बेकाबू कैंटर ने तीनों पिता-पुत्रों को कुचल दिया। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद कैंटर सड़क किनाई गहरी खाई में जा गिरा। जिसके बाद चालक कैंटर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

वहीं इस हादसे के बाद घटनास्थल की तस्वीरें देखकर राहगीर सिहर उठे और पुलिस को सूचना दी गई। फतेहगंज पश्चिमी थाना इंस्पेक्टर के मुताबिक पुलिस ने शवों का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढे़ं- बरेली: साइकिल सवार को बाइक ने मारी टक्कर, मौत

 

 

संबंधित समाचार