मुरादाबाद : नगर निगम-पीडब्ल्यूडी के दावों के बीच फंसा फ्लाईओवर का यू-टर्न
संभल फाटक फ्लाईओवर: निगम का दावा पैसा दिया, जबकि पीडब्ल्यूडी अधिकारी कह रहे नहीं मिली धनराशि...कौन सही है और कौन गलत, जिलाधिकारी भी प्रकरण पर जता चुके हैं नाराजगी
मुरादाबाद, अमृत विचार। संभल फाटक फ्लाईओवर के पास यू-टर्न बनाने को लेकर नगर निगम व पीडब्ल्यूडी के बीच धनराशि का पेंच फंसा है। निगम का दावा है उसने पैसा दे दिया, जबकि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी धनराशि मिलने की बात को नकार रहे हैं। यह विवाद पिछले एक महीने से चल रहा है, जिलाधिकारी के सामने भी यह प्रकरण उठ चुका है और वह भी नाराजगी जता चुके हैं। अब कौन सही और कौन गलत है, ये अभी तय होना बाकी है।
रामपुर मार्ग पर संभल फाटक क्रॉसिंग के पास स्थित फ्लाईओवर पर सड़क सुरक्षा उपाय के लिए दो यू-टर्न बनने हैं। एक नगर निगम को और दूसरा यू-टर्न पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड को बनाना है। तय हुआ कि नगर निगम पैसा देगा और काम पीडब्ल्यूडी कराएगा। अपने हिस्से के काम के लिए नगर निगम ने तीन महीने पहले 6.84 लाख रुपये पीडब्ल्यूडी को दिए। यह पैसा चेक के माध्यम से दिया था।
चेक संबंधी विवरण भी निगम के अधिशासी अभियंता ने पीडब्ल्यूडी को उपलब्ध कराया था लेकिन, जिला सड़क सुरक्षा समिति की पिछली बैठक 31 मई को पीडब्ल्यूडी अभियंता सुनील सागर ने डीएम से कह दिया कि उन्हें नगर निगम से कोई भी चेक व धनराशि नहीं मिली है। इस पर नगर निगम के अधिशासी अभियंता राजीव राठी ने डीएम से कहा था कि पीडब्ल्यूडी को चेक दिए दो महीने हो गए हैं। यह सुनकर डीएम ने सवाल किया था कि जब नगर निगम ने चेक दे दिया है तो वह गायब कहां हो गया, उन्होंने एफआईआर तक लिखाने के निर्देश दिए थे। फिलहाल, फ्लाईओवर के पास यू-टर्न पर अभी तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। न ही पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिकारी नगर निगम से पैसा मिलने की बात स्वीकार कर रहे हैं।
नगर निगम ने नहीं दिया पैसा : अभियंता
पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता मोहम्मद हारुन ने बताया कि नगर निगम ने अभी पैसा ही नहीं दिया है तो फ्लाईओवर पर यू-टर्न बनाने का काम कैसे प्रारंभ कराएं। बताया कि दूसरा यू-टर्न बनाने को उन्होंने कार्ययोजना में लेकर मुख्यालय में पत्राचार किया है। सहायक अभियंता ने बताया कि नगर निगम ने यदि पीडब्ल्यूडी को पैसा ट्रांसफर किया है तो उसका हमें डिटेल भेजे।
पीडब्ल्यूडी को तीन महीने पहले दिए 6.82 लाख
नगर निगम के अधिशासी अभियंता राजीव राठी ने तीन महीने पहले 6.82 लाख रुपये का चेक बनाकर कोषागार भेज दिया था और पैसा पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के खाते (लेखा हेड) में ट्रांसफर हो गया था। चेक जारी करने का डिटेल भी पीडब्ल्यूडी को भेज दिया था। लेकिन, जब जिला सड़क सुरक्षा की पिछली बैठक 31 मई को पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-प्रथम के अधिशासी अभियंता सुनील सागर ने कह दिया कि पैसा उन्हें मिला नहीं तो उन्होंने बैठक में ही डीएम को बताया भी था कि निगम की तरफ से पैसा दिया जा चुका है। डीएम ने इस मामले में नाराजगी जाहिर की थी। हमने पीडब्ल्यूडी अभियंता की मदद कर पैसा कहां गया, उसे छानबीन भी की थी। पैसा इनके साझा खाते में ट्रांसफर हो गया था।
ये भी जानें
- 18 मई को अधिशासी अभियंता नगर निगम ने पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखकर धन उपलब्ध कराने की जानकारी दी।
- 31 मई को पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के प्रतिभागी अधिकारी ने बैठक में कहा, नगर निगम से कोई धन नहीं मिला।
फ्लाईओवर पर काम शुरू हो गया है, चूंकि इन्होंने पिछली बैठक की अनुपालन आख्या भेजी है उसमें लिखा भी है कि नगर निगम से पैसा मिल गया है और फ्लाईओवर के पास यू-टर्न बनाने का काम प्रगति पर है। अब जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 28 जून को फिर है- राजीव राठी-अधिशासी अभियंता, नगर निगम
हमारा ट्रांसफर हो गया है । फ्लाईओवर पर अभी तक यू-टर्न से संबंधित कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है। जल्द ही शुरू होगा तब सूचना करा दी जाएगी।- संजीव कुमार, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : भैंस-बकरी बाजार दूर की बात, मुर्गी तक कालोनी में प्रवेश नहीं कर सकती...
