मुरादाबाद : आशाओं ने सीएमओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन, अपमानित करने वाले कर्मी को निलंबित करने की मांग
लंबित भुगतान दिलाने, गोल्डेन कार्ड बनाने का कार्य आशाओं से कराने की बजाय राशन डीलर व रोजगार सेवक से कराने के लिए कहा
सीएमओ कार्यालय में प्रदर्शन करतीं आशा स्वास्थ्य कर्मी
मुरादाबाद,अमृत विचार। आशा कर्मचारी यूनियन की जिलाध्यक्ष सन्जो देवी के नेतृत्व में आशा स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उनसे आशाओं को अपमानित करने वाले भोजपुर सीएचसी के बीसीपीएम जीशान अली को तत्काल निलंबित करने, लंबित भुगतान दिलाने की मांग का ज्ञापन दिया।
आशाओं ने प्रदर्शन में कहा कि आशा और तमाम आशा संगिनी का पिछले साल का भुगतान लंबित है। कई के भुगतान दस महीने से नहीं दिया गया है। जिससे उनके सामने भुखमरी की स्थिति आ गई है। खसरा का बूस्टर टीका लगाने, कुष्ठ, क्षयरोगियों को चिह्नित करने के लिए किए गए सर्वे कार्य का प्रोत्साहन राशि नही मिला। दस्तक और संचारी रोग नियंत्रण कार्य के पैसे भी नहीं दिए गए हैं।
भोजपुर सीएचसी के वीपीसीएम जीशान अली द्वारा आए दिन आशाओं को अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया जाता है। पूर्व में भी उसकी शिकायत करने पर कारवाई नही की गई। उसे सीएमओ कार्यालय के चिकित्साधिकारी का संरक्षण प्राप्त है। आशाओं ने चेतावनी दी कि यदि तीन जुलाई तक सभी मांगे मानते हुए कार्यवाही नहीं की गई तो कार्य बहिष्कार कर अनिश्चित कालीन आंदोलन कर धरना दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी सीएमओ की होगी। प्रदर्शन करने वाली आशाओं में राजेंद्री, ओमवती, कुसुम, प्रवेश, लीलावती, संगीता, कविता, गुड़िया, कमलेश, चमन, रीता, रीतिका सहित अन्य आशा स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल रहीं।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नगर निगम-पीडब्ल्यूडी के दावों के बीच फंसा फ्लाईओवर का यू-टर्न
