मुरादाबाद : पत्नी के हनीमून ने पति को बनाया चोर, पहाड़ियों की वादियों में बीवी संग रोमांस से लौटे युवक को पुलिस ने दबोचा
मुरादाबाद। पत्नी के हनीमून ने पति को चोर बना दिया और पहाड़ी से लौटने पर पुलिस ने उसे धर दबोचा। पहले बुलेट चुराई और फिर मेडिकल स्टोर पर आए एमआर का रुपयों वाला बैग पर हाथ साफ कर दिया। बैग में 1.90 लाख रुपये उसे मिल गए। फिर वह अपनी नई-नवेली बीबी को चोरी वाली बुलेट पर ही लेकर कुल्लू मनाली की ओर निकल गया। पहाड़ियों की वादियों में इस जोड़े ने जमकर रोमांस किया। पति ने पत्नी की खुशी पर जमकर पैसे भी लुटाए लेकिन, जब यह जोड़ा जैसे ही मुरादाबाद लौटा उसी पल पुलिस ने महिला के पति को धर दबोचा। मेडिकल स्टोर पर आए एमआर का बैग चोरी होने से पुलिस गंभीर थी। वह तमाम सीसी कैमरे व अन्य जांच में स्पष्ट हो गई कि बुलेट और रुपयों वाला बैग चोरी करने वाला कोतवाली नगर के चौकी हसन खां क्षेत्र का हाशिम है।
आपको बता दें कि पत्नी से किए गए वादे को पूरा करने के लिए पति चोर बन गया। हाशिम की शादी जनवरी में हुई थी। उसने हनीमून पर पत्नी को कुल्लू मनाली जैसे हिल स्टेशन घुमाने का वादा किया था। पैसे नहीं होने की वजह से वादे के पूरा करने में दिक्कत आ रही थी। हाशिम ने पहले तीन जून को थाना मझोला इलाके से एक नई बुलेट चोरी की। चार जून को कोतवाली सदर इलाके के सागर सराय में पहुंचा। सागर सराय में दवा कारोबारियों की दर्जनों होलसेल की दुकानें हैं। हाशिम ने एक मेडिकल एजेंसी पर रेकी कर वहां आने वाले मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव पर नज़र रखनी शुरू कर दी, कुछ ही देर में वहां अमरोहा से आए नासिर नाम के एमआर के एक लाख 90 हज़ार रुपए से भरा बैग लेकर हाशिम फरार हो गया।
दो दिन में ही बाइक और रुपए चोरी करने के बाद हाशिम अपनी पत्नी से किए गए वादे के मुताबिक़ उसके साथ बुलेट से कुल्लू मनाली की यात्रा पर निकल गया। कोतवाली सदर पुलिस को चोरी की सूचना मिली। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज बैग चोरी करने वाले युवक की पहचान करनी चाही तो चोर ने मास्क लगा रखा था, तब पुलिस ने घटना से पहले और घटना के पास लगभग 50 से ज्यादा स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो चोरी करने वाले युवक का चेहरा बिना मास्क के पुलिस को नज़र आ गया, पुलिस ने उस सीसीटीवी फुटेज से आरोपी चोर की हाशिम के रूप में पहचान कर मुखबिर की मदद से हाशिम का मोबाइल नंबर हासिल कर उसे सर्विलांस पर लगा दिया।
कोतवाली पुलिस को हाशिम के मोबाइल नंबर की लास्ट लोकेशन हिमाचल प्रदेश मिली, उसके बाद फ़ोन स्विच ऑफ हो गया, पुलिस हाशिम का मोबाइल फोन ऑन होने या फिर उसकी मुरादाबाद वापसी का इंतजार करने लगी। जैसे ही हाशिम अपनी बीवी के साथ वापस मुरादाबाद पहुंचा, पुलिस ने हाशिम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बैग चोरी की घटना के साथ साथ ही थाना मझोला इलाके से एक बुलेट चोरी की घटना का भी जुर्म कबूला।
हाशिम ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बीवी से शादी के बाद हनीमून पर किसी अच्छे हिल स्टेशन पर घुमाने का वादा किया था, जनवरी में हुई शादी के बाद से ही उसकी पत्नी बार-बार बोल रही थी कि उसे घुमाकर लाओ। लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे तब उसने पहले थाना मझोला इलाके से एक बुलेट चुराई और उसके बाद फिर वो पैसों के इंतजाम में लग गया। बाइक चुराने के अगले ही दिन उसे एक होलसेल मेडिकल एजंसी पर मौका मिल गया और उसने वहां आए एक एमआर का बैग और उसमे रखे 1 लाख 90 हज़ार रुपए चुरा लिए और फरार हो गया।
हाशिम अपनी नई नवेली पत्नी को चोरी की बाईक से ही कुल्लू मनाली लेकर घुमाने लेकर गया था। पुलिस ने जब हाशिम को पकड़ा तो उसके पास चोरी किए गए रूपयों में से 45 हज़ार रुपए ही मिले। फिलहाल पुलिस और छानबीन कर हाशिम जा अपराधिक इतिहास निकाल रही है की हाशिम ने इससे पहले भी कितनी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : आशाओं ने सीएमओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन, अपमानित करने वाले कर्मी को निलंबित करने की मांग
