काशीपुर: नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास में युवक गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने दूसरे समुदाय के युवक पर उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप लगाया है। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।   

क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी जब भी छत पर जाती है तो पड़ोस में रहने वाला युवक उससे मजहबी बातें करता था। साथ ही बेटी पर धर्मांतरण का दबाव बना रहा था, 25 जून को दोपहर डेढ़ बजे जब उसकी बेटी घर के बाहर कूड़ा फेंकने गई तब युवक ने उसे घर में कुछ किताबें देखने के बहाने बुलाया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।

नाबालिग के शोर मचाने पर लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी युवक घर के पिछले दरवाजे से भाग गया। साथ ही किसी को कुछ कहने पर नाबालिग को जान से मारने की धमकी भी देकर गया। पुलिस ने तहरीर अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया। 

संबंधित समाचार