बहराइच : भाजपा नेता ने घर-घर संपर्क कर पार्टी की नीतियों से कराया अवगत
अमृत विचार, बहराइच । भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री ने मंगलवार को मटेरा क्षेत्र के विभिन्न गांव में घर-घर जनसंपर्क अभियान किया। पार्टी का पुस्तक वितरण कर भाजपा की नीतियों से अवगत कराया।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर पूरा दमखम अभी से लगा दिया गया है। भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। घर-घर संपर्क अभियान के तहत मंगलवार शाम को मटेरा विधानसभा के भंगहर, जमादान, गंगापुर गुलरिया में जिला मंत्री डॉ आनंद कुमार गोंड ने लोगों से जनसंपर्क किया।

पार्टी का पर्चा लोगों को वितरित किया साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। भाजपा के जिला मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश को पूरे विश्व में एक अलग पहचान बनी है ऐसे में सभी लोग मिलकर मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनवाएं।
इस दौरान ऋषभ तिवारी, आनंद कश्यप, मानवेंद्र प्रताप सिंह, राजेश सिंह, कल्याण सिंह, चंद्र भूषण सिंह, राजकुमार और अलक्षेंद्र समेत अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत पुरुष संविदा कर्मियों की नियुक्ति पर लगी रोक
