बकरीद पर कुर्बानी के लिए सोसाइटी में बकरे लाया शख्स, लोगों ने जमकर किया हंगामा, हनुमान चालीसा का किया पाठ

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। बीती रात मुंबई की हाईराज सोसाइटी के अंदर जमकर हंगामा हुआ। ये हंगामा कुर्बानी के लिए लाए गए बकरों को लेकर हुआ। बता दें इस सोसाइटी में मोहसिन खान नाम का एक शख्स दो बकरे लेकर आया था। सोसाइटी का नियम है कि कोई भी व्यक्ति बकरा सोसाइटी में नहीं ला सकता। जब सोसाइटी में रहने वाले लोगों को इन बकरों की जानकारी मिली तब सभी नीचे उतर आए और जमकर हंगामा किया। वहीं सोसाइटी के लोगों ने विरोध में हनुमान चालीसा भी पढ़ी।

बता दें घटना मुंबई से सटे मीरा भयंदर इलाके की जेपी इंफ्रा सोसाइटी की है। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि नियमों का उल्लंघन कर मोहसिन खान बकरों को सोसाइटी के अंदर लेकर आया था। जिसकी स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की। मोहसिन से बकरों को बाहर लेकर जाने को कहा गया लेकिन वो नहीं माना। वहीं इसके बाद पुलिस के आला अफसरों ने भी मोहसिन को काफी देर तक समझाया।

जानकारी के मुताबिक मोहसिन मंगलवार तड़के करीब तीन बजे उस वक्त सोसाइटी में बकरा लेकर आया जब सभी लोग सो रहे थे। शाम को सोसाइटी के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। मुस्लिम पक्ष के लोगों ने अपनी तरफ के कुछ लोगों को बुलाया तो हिंदू पक्ष ने भी बजरंग दल के लोगों को बुलाया। इसके बाद पूरी रात हंगामा चलता रहा। वहीं आखिरकार जब पुलिस आई तो मोहसिन को मानना पड़ा और आज सुबह 4 बजे वो बकरों को सोसाइटी से बाहर लेकर गया। इस पूरी घटना के बाद पुलिस ने कहा है कि सोसाइटी के अंदर स्लॉटरिंग नहीं होने दी जाएगी इसके लिए जगह तय है वहीं पर कुर्बानी होगी।

ये भी पढे़ं- जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने लिया अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों का जायजा, परीक्षण यात्रा की गई आयोजित

 

संबंधित समाचार