अयोध्या : नगर आयुक्त व अपर आयुक्त जनसमस्याओं के निस्तारण की करेंगे समीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । 100 दिनों की कार्ययोजना में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्रवाइयों की महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने तमाम प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण को लेकर नगर आयुक्त विशाल सिंह और अनुभागाध्यक्षों के साथ चर्चा की।

बैठक में जीआईएस के उपरांत करारोपण में आई विसंगतियों को दूर किए जाने, कर विभाग के नामांतरण सम्बन्धी प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण, रामपथ पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों को तत्काल ठीक कराये जाने, विस्थापित इंडिया मार्क-2 की पुर्नस्थापना, पेयजल से वंचित क्षेत्रों/मलिन बस्तियों में हैंडपंप की स्थापना व चिह्नित 7 वार्डों में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति की परियोजना की प्रगति की अद्यतन स्थिति आदि विषयों पर चर्चा की गयी।

स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के गठन एवं बैठक कराये जाने व स्वच्छता सम्बन्धी प्रचार प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रमों क्षेत्रीय पार्षद को अनिवार्य रूप से सूचित किए जाने के निर्देश दिये गये। नगर आयुक्त विशाल सिंह द्वारा संबन्धित अनुभागाध्यक्षों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये गये। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु अपर नगर आयुक्त स्तर पर साप्ताहिक एवं नगर आयुक्त स्तर पर पाक्षिक समीक्षा किये जाने के निर्देश दिये गये।

महापौर ने बताया कि नगर निगम जनसमस्याओं के निस्तारण को पूर्ण रूपेण प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त, अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय, अपर नगर आयुक्त वागीश कुमार शुक्ला, महाप्रबन्धक जल महेष चन्द्र आजाद आदि निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : धान रोपाई में बाधा बनी कम बारिश, किसान परेशान

संबंधित समाचार