रामनगर: दो दिन बाद बिजरानी व सीतावनी पर्यटन जोन भी होंगे बन्द        

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। दो दिन बाद कार्बेट पार्क के बिजरानी, एवम गर्जिया जोन के साथ ही सीतावनी पर्यटन जॉन भी बंद हो जाएगा। एक प्रकार से रामनगर में लगभग पर्यटन की गितिविधिया ठप हो जाएंगी। बता दे कि कार्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन पहले ही पन्द्रह जून को बंद कर दिया है।

अब बिजरानी, गर्जिया सीतावनी एवम जोन भी तीस जून से बंद हो जाएंगे। हर साल मानसून को ध्यान में रखते हुए कार्बेट प्रशासन उसके अधीन आने वाले सभी पर्यटन जोन बन्द कर देता है  इसी तरह रामनगर वन प्रभाग द्वारा भी सीतावनी पर्यटन जोन को भी पर्यटकों की बरसात में पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बन्द कर दिए जाएंगे।

सारे पर्यटन जोन बन्द हो जाने का असर रामनगर के नेचर गाइड, जिप्सी चालक, होटल एवम रिसोर्ट के साथ साथ स्थानीय ब्यवसाय पर भी पड़ना स्वभाविक है। क्योंकि कार्बेट व सीतावनी पर्यटन ज़ोन को रामनगर की आर्थिकी के रूप में देखा जाता है। सभी पर्यटन जॉन बन्द हो जाने से कुछ समय रामनगर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा मिलेगा।

यह जोन साल भर खुलेंगे कार्बेट का झिरना एवम ढेला पर्यटन जोन फिलहाल साल भर खोला जाएगा। सीटीआर के निदेशक धीरज पांडे कहते है कि यदि भारी बरसात में नदी नाले उफान पर रहे तो इन दोनों पर्यटन जोनों को कभी भी बन्द किये जाने का निर्णय लिया जा सकता है। उधर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंर्तगत आने वाले फाटो जोन को साल भर खुला रखने की बात डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने जरूर कही है।

संबंधित समाचार