वाराणसी : मंडियों में आवक कम होने से गरीबों की थाली से दूर हुआ टमाटर
अमृत विचार, वाराणसी । सब्जियां लेने पहुंच रहे लोगों के मुंह से इस समय आह निकल जा रहा है लोग आश्चर्यचकित होते हुए कह रहे हैं कि अरे इतना महंगा, इन दिनों सब्जी मंडी में लोग टमाटर का दाम सुनते ही कुछ इस तरह की प्रतिक्रिया दे रहें हैं। वहज गर्मी के इस मौसम में टमाटर का भाव भी गर्म हो गया हैं। इस दिनों टमाटर के भाव 120 रूपए प्रति किलो हो गया हैं। लोग आश्चर्यचकित इसलिए हो रहे क्योंकि अचानक टमाटर के भाव में इजाफा हुआ हैं।

120 रूपए किलो मिल रहा टमाटर
उत्तर प्रदेश में टमाटर की कीमत में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। अचानक टमाटर के दामों में हुई इस बढ़ोत्तरी ने आम लोगों को हिला कर रख दिया है। टमाटर हर घर की किचन का एक अहम हिस्सा है। खाने की हर थाली में टमाटर होता ही होता है। अचानक दामों में हुए इस इजाफे ने लोगों के घर का बजट तक बिगाड़ दिया है। इन दिनों वाराणसी में भी टमाटर 120 रुपए किलो तक बिक रहा है।

जानें अचानक क्यों बढ़ गए टमाटर का भाव
अचानक टमाटर के भाव में बढ़ोतरी की वजह यूपी समेत देशभर में मॉनसून है। बारिस पड़ना शुरू हो गई है। ऐसे में टमाटर समेत कई तरह की फसलें खराब हो गई हैं। इसका असर टमाटर पर पड़ा है और इसके दामों में अचानक इजाफा हुआ है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इस बार प्रदेश में गर्मी बहुत ज्यादा हुआ जिसकी वजह से पैदावार भी बहुत कम हुआ। पैदावार कम होने से मंडियों में आवक कम हो गया है जिससे टमाटर सहित अन्य सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं।

ये भी पढ़ें - ईद-उल-अजहा : सजदे में झुके सिर, दुआ को उठे हाथ
