प्रयागराज : आयशा नूरी बकरीद मनाने पहुंची दिल्ली, बकरे के साथ फोटो वायरल
प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड को साजिश बताने और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कराने वाली आयशा नूरी दिल्ली में बकरीद मनाने पहुंची है। आयशा नूरी की एक फोटो बकरी के बच्चे के साथ सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हुई है। जिसके बाद से अधिकारियो मे हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली एसटीएफ की टीम पता लगाने मे जुटी है। हालांकि इस वायरल फोटो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।
बताते चलें कि उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या के मामले में धूमनगंज पुलिस ने आयशा नूरी को भी आरोपित बनाते हुए मुकदमा दर्ज किया है। उस पर शूटरों का सहयोग करने और मेरठ में संरक्षण देने का आरोप लगाया है। आयशा नूरी और शाईस्ता की कुछ दिन पहले उसके पूरामुफ्ती के हटवा इलाके में होने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका था। फिलहाल पुलिस इस वायरल फोटो के बाद और सक्रियता से तलाश मे जुट गई है।
ये भी पढ़ें -अमेठी में बड़ी वारदात, असलहों की दम पर व्यवसायी के परिवार को बनाया बंधक - 10 लाख की लूट
