हल्द्वानीः शादी में दुल्हन रह गई... लोग खुद को कर गये मालामाल, अब जांच में जुटी पुलिस, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। चोरों ने शादी वाले घर में हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए। मुखानी पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। 

नूतन कालोनी हिम्मतपुर तल्ला निवासी कुंवर सिंह चौहान पुत्र स्व. गोपाल सिंह चौहान ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती 25 जून को उनके पुत्र का विवाह था और शादी समारोह का कार्यक्रम घर में ही चल रहा था। 

विवाह समारोह में मेहमान भी आए थे और उन्होंने अपने जेवर व नगदी घर में रखी थी। इसी दौरान चोर घर में दाखिल हुए और उन्होंने मेहमान के जेवर और 8 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली। फिलहाल, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें- Haldwani News: गौला नदी के तेज बहाव में 12 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

संबंधित समाचार