अमरोहा : सांड़ ने बरामदे में सो रहे पिता-पुत्र पर किया हमला
घायलों का निजी अस्पताल में चल रहा उपचार
अमरोहा/ सैदनगली, अमृत विचार। नगर पंचायत सैदनगली के वार्ड-8 में बरामदे में सो रहे पिता-पुत्र पर सांड़ ने हमला कर दिया। जिसमें दोनों घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना नगर पंचायत सैदनगली के वार्ड-8 के मोहल्ला इकौंदा की है। यहां बुधवार रात किसान चंद्रभान पुत्र तोताराम अपने बेटे लोकेश के साथ बरामदे में सोया हुआ था। इस दौरान अचानक गांव में घूम रहे सांड़ ने उसके बेटे लोकेश की चारपाई पलट दी और हमला कर दिया। बेटे की चीख निकलती देख चंद्रभान उसे बचाने के दौड़ा तो सांड़ ने उस पर भी हमला कर दिया।
जिसमें दोनों पिता-पुत्र घायल हो गए। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लाठी-डंडे लेकर बमुश्किल सांड को जंगल की ओर भगाया। परिजनों ने दोनों पिता-पुत्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। ग्रामीणों ने गांव में घूम रहे छुट्टा सांड़ों को पकड़वाने की मांग की है। दोनों पिता-पुत्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कर मांगी अमन-शांति की दुआ, डीएम-एसपी ने सुरक्षा का लिया जायजा
