सीएम केसीआर आज लाभार्थियों के बीच पोडु भूमि के दस्तावेज करेंगे वितरित
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव शुक्रवार को आसिफाबाद में लाभार्थियों को पोडु भूमि (शिफ्टिंग कल्टीवेशन) दस्तावेज सौंपेंगे और वहां एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। केसीआर के नाम से मशहूर चंद्रशेखर राव दोपहर करीब एक बजे कोमुराम भीम आसिफाबाद जिला मुख्यालय पहुंचेंगे और गोंड शहीद तथा तेलंगाना सेनानी कोमुराम भीम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद, वह बीआरएस पार्टी के जिला कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे।
वह कोटनक भीम राव की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे और उस पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री जिला पुलिस कार्यालय भवन परिसर तथा एकीकृत जिला कार्यालय परिसर का भी उद्घाटन करेंगे और कर्मचारियों को संबोधित करेंगे। एक जनसभा को संबोधित करने के बाद वह हैदराबाद लौटेंगे। राव ने पहले कहा था कि राज्य सरकार 1.5 लाख लाभार्थियों को चार लाख एकड़ पोडु भूमि का मालिकाना हक देगी।
ये भी पढे़ं- 'बम बम भोले' के जयकारों के बीच अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी
