हीरो ने दिया ग्राहकों को झटका, वाहनों की कीमतों में 1.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की
नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकार्प ने तीन जुलाई से अपने वाहनों की कीमतों में करीब 1.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह बढोतरी तीन जुलाई से प्रभावी होगी। सभी वाहनों की कीमतों में बढोतरी की जा रही है जो अधिकतम 1.5 प्रतिशत तक है जो मॉडल पर निर्भर करता है। उसने कहा कि लागत बढ़ने सहित विभिन्न कारकों से समय समय पर कीमताें की समीक्षा की जाती है।
यह भी पढ़ें- चुनावी बांड की 27वीं किस्त को मंजूरी, सोमवार से शुरू होगी बिक्री
