गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में हुई बस दुर्घटना पर जताया दुख, ट्वीट कर कही ये बात...

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार देर रात हुई भीषण बस दुर्घटना पर दुख जताया और कहा कि घायलों को उपचार मुहैया कराया जा रहा है। बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार देर रात एक बस में आग लगने से कम से कम 25 यात्रियों की झुलसने से मौत हो गई।

 शाह ने ट्वीट किया, महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसा हृदय विदारक है। दु:ख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। पुलिस ने बताया कि निजी बस नागपुर से पुणे जा रही थी, रास्ते में देर रात करीब डेढ़ बजे सिंदखेडराजा के पास बस डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। 

ये भी पढे़ं- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोस हिंसा प्रभावित दिनहाटा का कर सकते हैं दौरा


संबंधित समाचार