हल्द्वानी: दो दुकानदारों को नोटिस, एक दुकान से मावा का सैंपल लिया
हल्द्वानी, अमृत विचार। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर के मुख्य बाजार में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। पूर्व में जारी एडवाइजरी के मुताबिक मिठाई विक्रेताओं व बेकरी संचालकों को काउंटर पर विक्रय के लिए रखी गई मिठाइयों की ट्रे पर निर्माण की तारीख अंकित करना अनिवार्य किया गया है। लेकिन अधिकांश विक्रेता नियम का पालन नहीं कर रहे हैं।
शनिवार को सिंधी चौराहा, कालाढूंगी रोड व नवाबी रोड की 7 दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों की ओर से मिठाई के ट्रे पर गलत तरीके से तिथि अंकित पाई गई। जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने 2 दुकानदारों को नियमों का पालन न करने पर नोटिस थमाया। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी कि आगे नियमों का पालन न करने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी वहीं एक दुकान में मावा का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया।
